कोशिश होगी कि सबको न्याय मिले, सर्वत्र अमन-चैन रहे

नये डीआइजी शंभु ठाकुर ने पदभार संभाला, बोले अजय सिंह, बोकारो ‘‘जनता के साथ पुलिस के दोस्ताना संबंध, विभिन्न कारणों से शोषित-पीड़ित आम जनता को न्याय दिलाने और कोयला, लोहा सहित सभी तरह के आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी.’’ यह कहना है कोयलांचल प्रक्षेत्र के नये डीआइजी शंभु ठाकुर का. पदभार ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:21 AM
नये डीआइजी शंभु ठाकुर ने पदभार संभाला, बोले
अजय सिंह, बोकारो
‘‘जनता के साथ पुलिस के दोस्ताना संबंध, विभिन्न कारणों से शोषित-पीड़ित आम जनता को न्याय दिलाने और कोयला, लोहा सहित सभी तरह के आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी.’’ यह कहना है कोयलांचल प्रक्षेत्र के नये डीआइजी शंभु ठाकुर का.
पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर चार स्थित डीआइजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. मौके पर बोकारो की नयी एसपी ए विजयलक्ष्मी भी मौजूद थीं. श्री ठाकुर ने कहा कि ‘‘मैं हर लोगों के लिए सदैव उपलब्ध हूं. लोगों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए मैं युद्ध स्तर पर काम करूंगा. बोकारो-धनबाद में कोयला, लोहा सहित किसी भी तरह का आर्थिक अपराध को पनपने नहीं देंगे. हर हाल में ऐसे अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा.’’
नक्सलियों के खिलाफ अभियान : डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा कि बोकारो के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित हैं. प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को और तेज किया जायेगा, ताकि नक्सली घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगे.
एसपी की प्रशंसा : डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा कि बोकारो जिला को पुलिस कप्तान के रूप में युवा, तेज-तर्रार व ईमानदार पुलिस अधिकारी ए विजयालक्ष्मी मिली हैं. मैं इनके साथ काम कर चुका हूं. अपराध मुक्त क्षेत्र इनका जुनून है.
बोकारो-धनबाद में कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा : डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा कि : बोकारो-धनबाद में कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढावा देंगे. इससे आम आदमी व पुलिस के बीच की दूरी घटेगी. लोग बेहिचक-बेङिाझक अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस के पास जायेंगे. इससे न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि समाज में पुलिस की बेहतर छवि बनेगी. टाईगर मोबाइल को और रेस किया जायेगा. इससे न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि अपराधियों पर नकेल कसने में सहुलियत होगी.
वाहन चोरी मामले बंगाल पुलिस का सहयोग
डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा कि चोरी, गृहभेदन, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं से बोकारो, धनबाद की ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की जनता त्रस्त है. यह सबसे बड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए गैंग की पहचान करेंगे. इन पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा. चोरी की घटनाओं से निश्चित रूप से दोनों जिलों के लोगों को मुक्ति मिलेगी. वाहन चोरी कर अपराधी बंगाल में चले जाते हैं. इस कारण पकड़ने में दिक्कत होती है. इससे निपटने के लिए बंगाल पुलिस का सहयोग लिया जायेगा.
वाहन जांच के लिए चलेगा स्पेशल ड्राइव
डीआइजी श्री ठाकुर ने कहा कि टीनएजर्स अधिक तेजी से वाहन चलाते हैं. इस कारण सड़क दुर्घटना में अधिक वृद्धि होती है. इसे रोकने के लिए स्पेशल ड्राइव चलायेंगे. नया मोड़ के अलावा हर चौक चौराहों पर औचक जांच अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान तेज वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व अपराधी किस्म के युवाओं की धर पकड़ की जायेगी. साथ ही अभिभावक अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें. स्कूल प्रबंधन भी ऐसे विद्यार्थियों के साथ सख्ती बरते, जो वाहन लेकर विद्यालय आते हैं.

Next Article

Exit mobile version