लॉकडाउन के दौरान 33 लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ जैना में किया सरकारी जमीन का अतिक्रमण

एक तरफ जिले के अधिकारी कोरोना संक्रमण से जंग में व्यस्त थे, दूसरी तरफ कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रहे थे. बोकारो के पुनर्वास क्षेत्र जैना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के किनारे ऐसा मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 6:00 AM
an image

बोकारो : एक तरफ जिले के अधिकारी कोरोना संक्रमण से जंग में व्यस्त थे, दूसरी तरफ कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रहे थे. बोकारो के पुनर्वास क्षेत्र जैना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के किनारे ऐसा मामला सामने आया है. डीपीएलआर द्वारा पुनर्वास के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन पर लॉकडाउन के दौरान 33 लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया है.

इस बात का खुलासा डीपीएलआर कार्यालय खुलने के बाद अमीन की जांच रिपोर्ट में हुआ है. मामला प्रकाश में आने के बाद परियोजना भूमि एवं पुनर्वास के निदेशक पशुपति नाथ मिश्रा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जरीडीह के अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र कार्रवाई कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है.

सरकारी जमीन पर मुर्गीफॉर्म, कमरा व अन्य निर्माण : लॉकडाउन के दौरान कई दिनों तक कैंप 2 स्थित परियोजना भूमि व पुनर्वास कार्यालय बंद था. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्यालय के कर्मचारी पुनर्वास क्षेत्र में सर्वे के लिए नहीं जा रहे थे. इसी का फायदा उठाकर कुछ स्थानीय लोगों ने गैर कानूनी तरीके से एनएच 23 के किनारे डीपीएलआर की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया.

अतिक्रमण करने वाले लोगों ने सरकारी जमीन पर लॉकडाउन के दौरान ही गैर कानूनी तरीके से चहारदीवारी, कमरा, मंदिर, मुर्गी फाॅर्म आदि का निर्माण करा लिया है. निदेशक के अनुसार, उक्त सभी जमीन पुनर्वास के लिए अधिग्रहित कर डीपीएलआर ने सुरक्षित रखा था. निदेशक ने अंचल अधिकारी जरीडीह को अतिक्रमणकारी की सूची उपलब्ध कराते हुए अतिक्रमणवाद दायर कर यथाशीघ्र सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने व संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

अतिक्रमण करने वाले लोगों की सूची : 1. गौरी लाल साव (दो स्थानों पर अतिक्रमण), 2. चंद्र भूषण सिंह, 3. सुनील कुमार, 4. भूखल सिंह (दो स्थानों पर अतिक्रमण), 5. सरजू मिश्रा, 6. नागेंद्र नाथ दत्ता, 7. बैजनाथ महतो, 8. वकील महतो, दंगल सिंह (दो स्थानों पर अतिक्रमण), 9. संतोष महतो एवं बहादुर महतो, 10. फुलेश्वर महतो, 11. गिरिधारी महतो, 12. गौरी सिंह, 13. दसई महतो, 14. बीरबल सिंह और नारायण सिंह, 15. नारायण सिंह, 16. सरत रजवार, 17. बैजनाथ महतो (दो स्थानों पर अतिक्रमण), 18. दीप लाल महतो, 19. तिलचंद्र महतो, 20. दिनेश सिंह, 21. परमेश्वर महतो, 22. गोविंद महतो और संतोष महतो, 23. अमर लाल महतो, 24. मुर्गी फार्म, 25, त्रिभुवन महतो, 26. मनोज कुमार, 27. सुदन रजवार, 28. अरुण महतो.

Exit mobile version