BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा व ढोरी से 33 कर्मी हुए सेवानिवृत्त

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा व ढोरी क्षेत्र के 33 कर्मी अक्तूबर माह में सेवानिवृत्ति हो गये, जिन्हें बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:48 PM

कथारा/फुसरो. सीसीएल कथारा व ढोरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 33 कर्मी अक्तूबर माह में सेवानिवृत्ति हो गये, जिन्हें बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर सेवानिवृत्ति कर्मियों को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साथ ही उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्त अवधि का प्रमाण पत्र, डिनर सेट, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड भेंट की गयी. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, एसओपी जयंत कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा एवं एसीसी सदस्यों ने क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त हुए 28 कर्मचारियों को सम्मानित किया. मौके पर क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बलबूते ही कंपनी ऊंची मुकाम तक पहुंची है. इस अवसर पर एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार,जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, एसओपी जयंत कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, एसीसी सदस्य भामसं के राजू स्वामी, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीटू के निजाम अंसारी, पीके विश्वास, एचएमकेयू के शमसुल हक,जमसं के कामोद प्रसाद, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, एक्टू के बालगोविंद मंडल, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, शैलेश प्रसाद, प्रदीप यादव, जितेंद्र सिंह, देवकी देवी, आकाश, डेगलाल सिंह, दिलीप नोनिया आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.

कथारा क्षेत्र से ये हुए सेवानिवृत्त : कथारा वाशरी के शिवप्रसाद साहू, राजेंद्र राम, कथारा कोलियरी के इमामुल हक, तोताराम सतनामी, निरंजन विश्वकर्मा, छेदी मुंडा, गौरीलाल यादव, जीएम यूनिट वित्त विभाग के बसमती देवी, कमला देवी, जारंगडीह कोलियरी के प्रकाश दुसाध, सुरेश नोनिया, राम प्रवेश कुमार, मो. सिराज अंसारी, संजया, अर्जुन राम, प्रकाश, आरआर शॉप जारंगडीह के ऐनुल हक अंसारी, सेवा गोसाईं, गोविंदपुर कोलियरी के जगदीश मुंडा, दिलीप कुमार मिस्त्री, महेश रविदास, स्वांग कोलियरी के सुंदरलाल, दशरथ दुसाध, कौशिक गोप, मोतीलाल केवट, सरजू पासवान, स्वांग वाशरी के मो. सलाउद्दीन, पी. सूर्यनारायण आदि.

फुसरो.

सीसीएल ढोरी एरिया से अक्टूबर माह से सेवानिवृत्त हुए पांच कर्मियों के लिए जीएम कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. सेवानिवृत्त होने वालों में एएडीओसीएम परियोजना के डंपर ऑपरेटर पंचानन मिश्रा, ईपी फिटर कुलेश्वर ठाकुर, एसडीओसीएम परियोजना के चीफ फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार प्रताप, ढोरी के पंप ऑपरेटर राजू मिस्त्री, जीएम यूनिट के सीनियर डीइओ अचिंता कुमार साहा शामिल हैं. जीएम श्री सिन्हा व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया. जीएम ने कहा कि जब हम ज्वॉइन करते हैं, तभी सेवानिवृत्ति का समय भी तय हो जाता है. सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है.धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी ने किया. मौके पर जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, एसओपीएंडपी आशीष अंचल, यूनियन प्रतिनिधि में रवींद्र कुमार मिश्रा, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, गोवर्धन रविदास, विनय कुमार सिंह, राजू बुकिया, भीम महतो, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version