पुराना तालाब दिखा की 50 लाख की निकासी
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार को जनता मिलने के दौरान विभिन्न इलाकों से आयी जनशिकायतों को सुना व आवश्यक कार्रवाई की. इस दौरान चंदनकियारी के लालपुर पंचायत में पुराना तालाब को दिखाकर बीआरजीएफ का लगभग 50 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया. शिकायतकर्ता प्रदीप हाजरा ने डीसी को बताया : मुखिया,पंसस व […]
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार को जनता मिलने के दौरान विभिन्न इलाकों से आयी जनशिकायतों को सुना व आवश्यक कार्रवाई की. इस दौरान चंदनकियारी के लालपुर पंचायत में पुराना तालाब को दिखाकर बीआरजीएफ का लगभग 50 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया. शिकायतकर्ता प्रदीप हाजरा ने डीसी को बताया : मुखिया,पंसस व अन्य की मिली भगत से बिना कार्य कराये ही पुराने तालाब को दिखाकर पैसे की निकासी की गयी है.
डीसी ने उक्त मामले में डीडीसी अरविंद कुमार को जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं करहरिया निवासी अनिल कुमार ने अंचलाधिकारी कार्यालय की मिली-भगत से फर्जी कागजात के आधार पर जमाबंदी कराने की शिकायत की. उक्त मामले में चास एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. चास के सोलागीडीह बस्ती में प्रदूषित पानी के फैलने का शिकायत भी हुई. शिकायतकर्ता ने डीसी को बताया : सात फरवरी को जनता दरबार में भी इस संबंध में शिकायत की गयी थी. डीसी ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट देने की बात कही. इसके अलावा लगभग तीन दर्जन लोगों ने डीसी के जनता दरबार में शिकायत की.
अब जनता दरबार मंगलवार को : डीसी समाहरणालय में होने वाला जनता दरबार अब शनिवार की जगह मंगलवार को होगा. बताया जाता है कि शनिवार को उपायुक्त अब प्रत्येक शनिवार को जिला के किसी न किसी प्रखंड कार्यालय जाकर योजनाओं की समीक्षा व प्रखंड में जनता दरबार करेंगे.