रविवार ने बढ़ाया वसंत मेला का आनंद

बोकारो: हर सड़क सिटी पार्क में वसंत मेला की ओर जा रही थी. रविवार की छुट्टी ने मेला का आकर्षण और बढ़ा दिया. झूले पर खिलखिलाते चेहरे नजर आये. दो दिवसीय वसंत मेला का आयोजन बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से किया गया. महिला समिति के स्टॉल पर शहर वासियों ने तरह-तरह के व्यंजन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:37 AM
बोकारो: हर सड़क सिटी पार्क में वसंत मेला की ओर जा रही थी. रविवार की छुट्टी ने मेला का आकर्षण और बढ़ा दिया. झूले पर खिलखिलाते चेहरे नजर आये. दो दिवसीय वसंत मेला का आयोजन बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से किया गया. महिला समिति के स्टॉल पर शहर वासियों ने तरह-तरह के व्यंजन का स्वाद चखा.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के स्टॉलों ने लोगों को आकर्षित किया. हर स्टॉल पर कर्मी विभाग के क्रिया-कलापों की जानकारी दे रहे थे. दर्जनों शिक्षण संस्थान के सजे हुए आकर्षक स्टॉल मेला में अलग स्वरूप प्रदान कर रहा था. यहां विद्यार्थी व अभिभावकों ने अपनी शंका का समाधान किया.

विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुरूप कॅरियर की सलाह दी गयी. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मेला में आये लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से बसंत के आने का अहसास कराया. अंत में रैफल ड्रा हुआ. विजेताओं का पुरस्कार प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version