किसिंग सीन में माहिर हुए अर्जुन
लगता है इमरान हाशमी से अब सिरियल किसर का नाम छिनने जा रहा है. अभिनेता अर्जुन कपूर किस करने में माहिर जो हो गए हैं. यशराज फिल्म्स की इश्कजादे से अपने कैरियर कि शुरुआत करने वाले अभिनेता और निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर अब अपनी दूसरी फिल्म औरंगजेब में भी किस करते नजर […]
लगता है इमरान हाशमी से अब सिरियल किसर का नाम छिनने जा रहा है. अभिनेता अर्जुन कपूर किस करने में माहिर जो हो गए हैं.
यशराज फिल्म्स की इश्कजादे से अपने कैरियर कि शुरुआत करने वाले अभिनेता और निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर अब अपनी दूसरी फिल्म औरंगजेब में भी किस करते नजर आएंगे. डॉयरेक्टर अतुल सब्बरवाल का कहना है कि जितनी आसानी से अर्जुन ने सीन दिया, उससे कोई भी कह सकता है कि वो अब एक्सपर्ट हो गये हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज भी हैं. 17 मई को रिलीज होने वाली फिल्म में साशा ने करीब 15 मिनट का इंटीमेट सीन दिया है. साशा पाकिस्तानी अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी हैं, जिनकी बॉलीवुड में यह पहली फिल्म होगी.