छह खदानों पर बंदी का खतरा

गोमिया: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों की छह भूमिगत खदानें बालू के अभाव में कभी भी बंद हो सकती है. इसमें स्वांग कोलियरी की दो, गोविंदपुर कोलियरी की दो व जारगंडीह कोलियरी की दो भूमिगत खदानें शामिल हैं. बताया जाता है कि इन खदानों में बालू की कमी के कारण डिप्लेयरिंग का काम बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 8:30 AM

गोमिया: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों की छह भूमिगत खदानें बालू के अभाव में कभी भी बंद हो सकती है. इसमें स्वांग कोलियरी की दो, गोविंदपुर कोलियरी की दो व जारगंडीह कोलियरी की दो भूमिगत खदानें शामिल हैं.

बताया जाता है कि इन खदानों में बालू की कमी के कारण डिप्लेयरिंग का काम बाधित हो रहा है.

इससे कोयला उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इन सभी कोलियरियों में करीब दो हजार सीसीएलकर्मी कार्यरत हैं. जिला खनन विभाग ने पर्यावरण विभाग के निर्देश के आलोक में इन खदानों के लिए घाटों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बाबत सीसीएल प्रबंधन द्वारा संबंधित विभाग को जानकारी देते हुए बालू उठाव के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा दिया गया है. बालू उठाव के लिए विभागीय स्तर पर पहल करने का आग्रह किया है. ताकि खदानों को चालू रखा जा सके.

Next Article

Exit mobile version