बीएसएल स्कूलों के छात्रों के लिए स्पेशल क्लास आज से

बोकारो: बीएसएल संचालित विद्यालयों के प्लस टू (विज्ञान) विद्यार्थियों के लिए शनिवार से विशेष कक्षाएं होंगी. बीएसएल संचालित पांचों बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर से इसका आयोजन किया जायेगा. 10 अगस्त को बीआइएसएसएस-2सी में दिन नौ बजे अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 8:31 AM

बोकारो: बीएसएल संचालित विद्यालयों के प्लस टू (विज्ञान) विद्यार्थियों के लिए शनिवार से विशेष कक्षाएं होंगी. बीएसएल संचालित पांचों बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर से इसका आयोजन किया जायेगा.

10 अगस्त को बीआइएसएसएस-2सी में दिन नौ बजे अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र विशेष कक्षाओं की शुरुआत करेंगे. विशेष कक्षाओं का उद्देश्य विज्ञान वर्ग के प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

इन कक्षाओं का आयोजन सामान्य कक्षाओं के अलावा किया जायेगा, ताकि विद्यार्थी विज्ञान विषय में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. बीएसएल के अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें. यह सुविधा प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. विशेष कक्षाओं का आयोजन बीआइएसएसएस- 2सी में पूर्वाहन् नौ बजे उपस्थित होगा. पांचों बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के 12वीं के विद्यार्थी यहां आकर लाभ उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version