एनएच 320 पर लगता है बाजार!
जैनामोड़: अगर साप्ताहिक बाजार राष्ट्रीय उच्च पथ पर लगते हो तो, यह दुर्घटना को बुलावा देने के अलावा और क्या हो सकता है. 15 किमी के फासले पर ही राष्ट्रीय उच्च पथ 320 (रामगढ़-बोकारो मार्ग) पर चार जगह साप्ताहिक बजार लगता है. इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उत्तासारा में रविवार को, दांतू […]
जैनामोड़: अगर साप्ताहिक बाजार राष्ट्रीय उच्च पथ पर लगते हो तो, यह दुर्घटना को बुलावा देने के अलावा और क्या हो सकता है. 15 किमी के फासले पर ही राष्ट्रीय उच्च पथ 320 (रामगढ़-बोकारो मार्ग) पर चार जगह साप्ताहिक बजार लगता है.
इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उत्तासारा में रविवार को, दांतू में बुधवार को, बहादुरपुर में शुक्रवार को व जैनामोड़ में रविवार को बाजार लगता है. बाजार एनएच पर लगने से सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के दिन सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है.
आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. बाजार के दिन तो स्थानीय पुलिस व प्रशासन के लिए भी सिर दर्द बना रहता है. दोनों ओर न केवल फुटपाथ दुकानदार बल्कि सड़क पर फेरीवाला भी जमघट लगा देते है.