बोकारो: भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा वर्ष 2009 से 2013 के बीच उपलब्ध कराये गये सभी सांसदों के सांसद मद के आंकड़ों का संपूर्ण विवरण के आधार पर झारखंड प्रदेश के 14 सांसदों में स्थानीय सांसद धनबाद लोकसभा के पशुपति नाथ सिंह की उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ है.
श्री सिंह ने सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी कुल राशि 11. 64 करोड़ रुपये में से 11.02 करोड़ रुपये जनहित के कार्यो में खर्च किया है, जो 94. 65 प्रतिशत है. झारखंड प्रदेश भाजपा के सह संयोजक घनश्याम सिंह ने रविवार को बताया : श्री सिंह द्वारा इस अवधि में प्रस्तावित कुल कार्यो के लिए 12.85 करोड़ रुपये की राशि की अनुशंसा की है. यह उनके लंबे राजनैतिक अनुभव का परिणाम है.
श्री सिंह तीन बार लगातार क्रमश: अधिक मतों से विधायक के रूप में धनबाद से निर्वाचित, सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित व झारखंड प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ उद्योग मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.