लापता युवती प्रेमी से शादी कर वापस लौटी
रांची/बोकारो: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी पटना खटाल निवासी रामटहल साहू की पुत्री अनीता कुमारी (21) 18 अप्रैल को अपने प्रेमी देवराज महतो (23)के साथ शादी के नियत से फरार हो गयी थी. इस संबंध में युवती के पिता ने पहले लापता का सनहा दर्ज कराया था, बाद में देवराज के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी […]
रांची/बोकारो: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी पटना खटाल निवासी रामटहल साहू की पुत्री अनीता कुमारी (21) 18 अप्रैल को अपने प्रेमी देवराज महतो (23)के साथ शादी के नियत से फरार हो गयी थी. इस संबंध में युवती के पिता ने पहले लापता का सनहा दर्ज कराया था, बाद में देवराज के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चार मई को प्रेमी युगल गुजरात से शादी कर वापस लौटे. लड़की का 164 का बयान दर्ज किया गया.
इसमें उसने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के कसमार निवासी देवराज महतो मोरहाबादी मंडा बगीचा में रहकर रांची विवि से मैथ में एमएसी कर रहा है. जबकि युवती रांची कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है. टय़ूशन पढ़ने के दौरान दोंनो का प्यार हुआ. उसके बाद दोनों ने शादी की योजना बनायी और फरार हो गये. पुलिस देवराज महतो के घर वालों पर दबाव देने लगी.
उसके बाद देवराज ने थाना में सरेंडर करने की बात सोची. युवक को सोमवार को जेल भेजा जायेगा, जबकि युवती को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना के सरंक्षण में रखा गया है. बरियातू पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रही है.