पहले पर्यावरण, फिर उत्पादन

बोकारो: सेल के पर्यावरण प्रबंधन संभाग-कोलकाता के मार्गदर्शन में बीएसएल के एचआरडी केंद्र में आयोजित दो दिवसीय सेल स्तरीय पर्यावरण समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. प्रारंभिक सत्र में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी व महाप्रबंधक प्रभारी (इएमडी, सेल) आर मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:10 AM
बोकारो: सेल के पर्यावरण प्रबंधन संभाग-कोलकाता के मार्गदर्शन में बीएसएल के एचआरडी केंद्र में आयोजित दो दिवसीय सेल स्तरीय पर्यावरण समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. प्रारंभिक सत्र में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी व महाप्रबंधक प्रभारी (इएमडी, सेल) आर मित्र उपस्थित थे.

बीएसएल के महाप्रबंधक (इएमडी एवं इसीडी) आर कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया. सेल की सभी संयंत्रों व इकाइयों के पर्यावरण नियंत्रण विभाग के प्रमुखों को संबोधित करते हुए श्री बंदोपाध्याय ने उन्हें सरकार के पर्यावरण मंत्रलय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इस्पात उत्पादन की दिशा में निरंतर प्रगति करने का आह्वान किया. दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने सेल संयंत्रों व इकाईयों में पर्यावरण प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण और विचार-विमर्श किया. संचालन सहायक महाप्रबंधक (इसीडी) नवीन श्रीवास्तव ने किया. उप महाप्रबंधक (इसीडी) आरके अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Next Article

Exit mobile version