लीज आवासों को 99 वर्ष के लिए रजिस्ट्री करे प्रबंधन

बोकारो: बोकारो इम्प्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी ने लीज आवासों का 99 वर्ष के लिए रजिस्ट्री कराने की मांग है. सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन बुधवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल पर हुआ. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की. इसमें सोसाइटी की बेहतरी पर चर्चा की गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:11 AM
बोकारो: बोकारो इम्प्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी ने लीज आवासों का 99 वर्ष के लिए रजिस्ट्री कराने की मांग है. सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन बुधवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल पर हुआ. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की. इसमें सोसाइटी की बेहतरी पर चर्चा की गयी.

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण उपस्थित थे. श्री नारायण का स्वागत सोसाइटी के महामंत्री राजेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने किया. सोसाइटी की ओर से लीज धारियों की समस्याओं से संबंधित 08 सूत्री स्मार पत्र विधायक को दिया गया.

मेडिक्लेम की विसंगतियां दूर की जाये : लीज धारियों ने सोसाइटी के कार्यालय के लिए एक डी टाइप क्वार्टर, आवासों की मरम्मत, शादी-विवाह में क्वार्टर, टैंकर, कम्युनिटी सेंटर आदि की सुविधा, मेडिक्लेम की विसंगति दूर करने आदि मांग की. भरत शर्मा, एसएनपी गुप्ता, लक्ष्मण पांडे, लक्ष्मीनारायण केशरी, एनके चौधरी, एन राव, एसएन प्रसाद, कैलाश प्रसाद, एसएस गुप्ता, एचके लाल, जी शर्मा, एसपी सिंह, सीता राम, उमाशंकर सिंह, जीएन पांडे सहित दर्जनों लीज धारी सपरिवार उपस्थित थे. सम्मेलन में प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा भी शामिल हुए.
सम्मानित हुए लक्ष्मी नारायण केसरी : सोसाइटी के क्रिया-कलाप में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व संगठन को सशक्त बनाने के लिए समारोह के दौरान लक्ष्मी नारायण केसरी को सम्मानित किया गया. विधायक श्री नारायण ने श्री केशरी को शॉल ओढा कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. श्री केशरी ने सम्मान के लिए सोसाइटी के प्रति आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version