झानसे के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बोकारो: झारखंड नव निर्माण सेना बोकारो के तृतीय स्थापना दिवस रविवार को कार्यकर्ताओं ने बीजीएच के ब्लड बैंक में रक्तदान किया. मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार, मंजीत कौर सेना के प्रमुख गुलाब चंद्र मौजूद थे. इन लोगों ने किया रक्तदानआनंद कर्मकार, सुकदेव मांझी, महावीर मांझी, लखन मांझी, राजू मांझी, शब्बीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बोकारो: झारखंड नव निर्माण सेना बोकारो के तृतीय स्थापना दिवस रविवार को कार्यकर्ताओं ने बीजीएच के ब्लड बैंक में रक्तदान किया. मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार, मंजीत कौर सेना के प्रमुख गुलाब चंद्र मौजूद थे.

इन लोगों ने किया रक्तदान
आनंद कर्मकार, सुकदेव मांझी, महावीर मांझी, लखन मांझी, राजू मांझी, शब्बीर अंसारी, अमर लाल महतो, अरुण कुमार महतो, बिरबल मरांडी, मनसा मांझी, मो जलालउद्दीन अंसारी, रघुनाथ गोस्वामी, मनौवर हुसैन अंसारी, मनोज कुमार महतो, सुधीर हेंब्रम, गोपाल रजवार, मोहन महतो, उत्तम गोस्वामी, संजय कुमार, विजय कुमार, संजय गोस्वामी, प्रवीण मुमरू, निवारण मुमरू, सब्बीर अंसारी, प्रदीप मांझी, मुक्तेश्वर दे, जितेंद्र मांझी, सतीश मुमरू, रवींद्र टुडू, सोमरा मुमरू, संजय मुमरू, अजीत महथा, शिवनाथ मुमरू, विजय टुडू,रामधन टुडू,सोहन टुडू, सुरेंद्र टुडू.

Next Article

Exit mobile version