चास में झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी की बैठक
चास: चास गुरुद्वारा कमेटी में उत्पन्न विवाद को लेकर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी की बैठक चास के द राजपूत होटल के सभागार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता चास गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह दौसांझ ने की. जमशेदपुर गुरुद्वारा प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक विवाद को प्रशासनिक स्तर पर नहीं ले जाने की जरूरत […]
चास: चास गुरुद्वारा कमेटी में उत्पन्न विवाद को लेकर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी की बैठक चास के द राजपूत होटल के सभागार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता चास गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह दौसांझ ने की. जमशेदपुर गुरुद्वारा प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक विवाद को प्रशासनिक स्तर पर नहीं ले जाने की जरूरत है. इससे सामाजिक एकता कमजोर पड़ती है.
आपसी विवाद को बैठ कर हल करने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक विवाद में प्रशासन को भी जल्दी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. दोनों पक्षों को आपस में समझौता करने का मौका देना चाहिए. हरभजन सिंह चास गुरुद्वारा के नव निर्वाचित प्रधान हैं. कुछ लोग स्वार्थ में गलत काम कर रहे है. इससे समाज का प्रतिष्ठा का हनन होता है.
इस प्रकार की हरकत से बचना चाहिए. बैठक में धनबाद गुरुद्वारा कमेटी से बलविंदर सिंह, सतपाल सिंह, गुरु चरण सिंह, जमशेदपुर गुरुद्वारा कमेटी के गुरुचरण सिंह, करगली गुरुद्वारा प्रधान लखवीर सिंह, चंद्रपुरा गुरुद्वारा प्रधान जसविंदर सिंह, बेरमो प्रधान गुरुद्वारा भजन सिंह, सिंदरी प्रधान कमलजीत सिंह, जामाडोबा प्रधान पुरन सिंह, फूसबंगला प्रधान बलविंदर सिंह, रामगढ़ प्रधान रमिंदर सिंह, रामगढ़ कैंट प्रधान इंदर सिंह सैनी, बोकारो थर्मल प्रधान शैल सिंह, सिजुआ प्रधान बीर सिंह, चास सचिव भवनीत सिंह, अरविंदर सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे.