कौशल विकास से मिलेगा रोजगार : मिश्र

कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की ओर से साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े प्रेरकों व संजीवनी परियोजना से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर हुआ. इसमें जेएसएलपीएस के जॉब एंड स्किल डिपार्टमेंट झारखंड के अधिकारी अखिलेश्वर मिश्र ने कहा : 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवाओं को कौशल विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:02 AM
कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की ओर से साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े प्रेरकों व संजीवनी परियोजना से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर हुआ. इसमें जेएसएलपीएस के जॉब एंड स्किल डिपार्टमेंट झारखंड के अधिकारी अखिलेश्वर मिश्र ने कहा : 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद संगठित क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जेएसएलपीएस एक नये कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है.

इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें उनके हुनर के मुताबिक रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने बताया : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के रूप में कार्य करेगा. इसमें ड्रॉप आउट युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर अवसर है. उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए प्रेरकों तथा सीआरपी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. मौके पर साक्षरता के कसमार बीपीएम किशोर कांत, संजीवनी के सुरेंद्र महतो, मो मोबिन, विवेकानंद नायक, प्रेरक शुकदेव महतो, शेखर, तापोसी महतो, दिलेश्वर महतो, जयप्रकाश हांसदा, राजेंद्र महतो, कमलेश जायसवाल, नमीता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version