BOKARO NEWS : 342 कर्मचारियों ने किया मतदान, 21 रहे अनुपस्थित
BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल : डीवीसी में मान्यता को लेकर यूनियनों का चुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न
BOKARO NEWS : डीवीसी में मान्यता को लेकर मंगलवार को बोकारो थर्मल के दो स्थानों पर यूनियनों का चुनाव शुरू हुआ. सुबह छह बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ की गयी, जो कि दोपहर तीन बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. मतदान को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन तथा आउटसाइड स्थित एडीएम भवन में मतदान केंद्र बनाये गये थे. बोकारो थर्मल में डीवीसी के कर्मचारियों, जिन्हें मतदान देना था, संख्या 363 थी, जिसमें से 342 कर्मचारियों ने अपने-अपने मत विभिन्न यूनियनों के पक्ष में डाले. जबकि 21 अनुपस्थित रहे. चुनाव को लेकर बतौर पर्यवेक्षक के रूप में पावर प्लांट के तकनीकी भवन में एचआर के प्रबंधक सुनील कुमार तथा उपप्रबंधक नदीम अशरफ एवं एडीएम भवन में उपप्रबंधक अनुराग सिन्हा को तैनात किया गया था. चुनाव में मतदान के बाद डीवीसी की सभी यूनियनों के पदाधिकारी अपनी-अपनी यूनियनों की जीत के दावे कर रहे हैं. बुधवार को मतों की गिनती डीवीसी मुख्यालय कोलकाता एवं मैथन में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है