नहीं हो सकी जिला योजना समिति की बैठक
बोकारो: एक बार रद्द होने के बाद अपने तय समय से काफी पीछे चल रही जिला योजना समिति की बैठक सोमवार को फिर नहीं हो पायी. इस बार पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक का बहिष्कार करने की योजना पहले से ही बन चुकी थी. सभी सदस्य जिला परिषद कार्यालय में इकट्ठा […]
बोकारो: एक बार रद्द होने के बाद अपने तय समय से काफी पीछे चल रही जिला योजना समिति की बैठक सोमवार को फिर नहीं हो पायी. इस बार पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक का बहिष्कार करने की योजना पहले से ही बन चुकी थी. सभी सदस्य जिला परिषद कार्यालय में इकट्ठा हुए.
बैठक में किसी मंत्री के अध्यक्ष न बनना और सचिव डीसी की अनुपस्थिति को जनप्रतिनधियों ने मुद्दा बनाया. विमल जायसवाल ने अपनी बात रखनी शुरू की. उन्होंने कहा कि बैठक शुरू होने से पहले बैठक के औचित्य के बारे में बात हो जाये. पर बीच में ही सदस्य जवाहर महथा ने सभी के बात को काटते हुए बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी और कुरसी छोड़ कर बाहर चले गये.
उनके पीछे-पीछे सभी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया और हॉल से बाहर आ गये. बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब से उपायुक्त ने जिले का पदभार संभाला है, तब से अभी तक एक बार भी पंचायत फ्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक नहीं की है. अधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ अपनी बात को मनवाने के लिए बैठक करता है.