अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर अब नए लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म के एक गीत फकीरा में वो दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. रणबीर इस सिरियस लुक में फब रहे हैं.
फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आ रही है. फिल्म में हाल में आशिकी 2 जैसी हिट फिल्म दे चुके आदित्य रॉय कपूर और एक थी डायन में नजर आ चुकीं क्लकी नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन किया है वेक अप सिड बना चुके अयान मुखर्जी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को 31 मई को रिलीज किया जाएगा.