आइसीएआइ में फुसरो का रघुवंश झारखंड टॉपर

बोकारो: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) फाइनल 2008 पाठय़क्रम का रिजल्ट बुधवार को निकला. इसमें सिंह नगर फुसरो रेलवे स्टेशन निवासी रघुवंश मणि सिंह झारखंड टॉपर बने हैं. रघुवंश का ऑल इंडिया रैंक 23वां हैं. वह आइसीएआइ में बोकारो परीक्षा केंद्र से शामिल हुआ था. रघुवंश की उपलब्धि से बेरमो-फुसरो-बोकारो में हर्ष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 8:52 AM
बोकारो: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) फाइनल 2008 पाठय़क्रम का रिजल्ट बुधवार को निकला. इसमें सिंह नगर फुसरो रेलवे स्टेशन निवासी रघुवंश मणि सिंह झारखंड टॉपर बने हैं. रघुवंश का ऑल इंडिया रैंक 23वां हैं. वह आइसीएआइ में बोकारो परीक्षा केंद्र से शामिल हुआ था.

रघुवंश की उपलब्धि से बेरमो-फुसरो-बोकारो में हर्ष का माहौल है. रघुवंश ने परीक्षा में कुल 418 अंक प्राप्त किया है. ग्रुप-3 पेपर 11 में 49, पेपर 12 में 41, पेपर 13 में 44, पेपर 14 में 54 मतलब 188 अंक प्राप्त किया है. ग्रुप-4 पेपर 15 में 73, पेपर 16 में 49, पेपर 17 में 51 व पेपर 18 में 57 मतलब 230 अंक प्राप्त किया है. इस तरह रघुवंश फाइनल में कुल 418 अंक प्राप्त कर झारखंड में पहले पायदान पर रहा.

कौन है रघुवंश
बीआरएल डीएवी-भंडारीदह से दसवीं (2006) तथा बारहवीं (2008)करने के बाद मारवाड़ी कॉलेज (रांची) से वाणिज्य में स्नातक (प्रतिष्ठा) उत्तीर्ण की. रघुवंश मणि सिंह वर्ष 2012 से कोल इंडिया-सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में एकाउंटेंट हैं. छुटपन में एक सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद से रघुवंश के बड़े भाई अजीत सिंह (ब्लिस कंप्यूटर सेंटर-फुसरो) ने मार्गदर्शन किया. रघुवंश ने भी भाई व परिवार को निराश नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version