मेयर बनने के लिए नेताओं में बढ़ी सक्रियता
चास: निर्वाचन आयोग की ओर से चास नगर निगम का चुनाव तिथि को घोषणा अभी तक नहीं की गयी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मई में चुनाव होना तय है. लेकिन अभी से ही मेयर पद के संभावित उम्मीदवारों में सक्रियता बढ़ गयी है. फिलहाल मेयर पद पर कब्जा जमाने के लिए […]
चास: निर्वाचन आयोग की ओर से चास नगर निगम का चुनाव तिथि को घोषणा अभी तक नहीं की गयी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मई में चुनाव होना तय है. लेकिन अभी से ही मेयर पद के संभावित उम्मीदवारों में सक्रियता बढ़ गयी है. फिलहाल मेयर पद पर कब्जा जमाने के लिए एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार सक्रिय है.
साथ ही सभी संभावित उम्मीदवार अपने स्तर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. मेयर पद को लेकर स्थानीय नेताओं में बढ़ रही सक्रियता को देखते हुए विधानसभा चुनाव के बाद वर्तमान विधायक बिरंची नारायण व पूर्व विधायक समरेश सिंह एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं. फिलहाल दोनों के समर्थक मेयर पद पर काबिज होने के लिए सबसे अधिक सक्रिय है. मेयर के पद पर महिला या पुरुष कौन विराजमान होगा यह निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक घोषणा नहीं की गयी है. इसके बाद भी मेयर पद के लिए सबसे अधिक पुरुष उम्मीदवार ही सक्रिय दिख रहे हैं. हालांकि नगर परिषद् अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया व पूर्व विधायक समरेश सिंह की पुत्रवधु परिंदा सिंह अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं का नब्ज टटोलने में लगी हैं.
महिलाओं के लिए आरक्षित होगी 50 फीसदी वार्ड : इस बार के नगर निगम चुनाव में 50 फीसदी वार्ड को महिला के लिए आरक्षित किया जायेगा. ऐसे भी स्थानीय निकाय चुनाव में महिला को पचास फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.
मेयर पद के लिए है चर्चा में : मेयर पद पर काबिज होने के लिए बोकारो विधायक बिरंची नारायण के गुट से संतोष वर्णवाल, भोलू पासवान, अजय राय, मृत्युंजय शर्मा सहित कई व्यवसायी भी सक्रिय हैं. वह पूर्व विधायक समरेश सिंह के गुट से मनोज राय, नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, जुबिल अहमद सहित कई अन्य लोग सक्रिय है. इसके अलावा आधा दर्जन पार्षद भी सक्रिय है. लेकिन अपनी दावेदारी सार्वजनिक नहीं कर रहे है.
फेस बुक व वाट्सऐप के माध्यम हो रहा है संपर्क : चास नगर निगम के मेयर पद के आधा दर्जन प्रत्याशी इन दिनों फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से लोगों के संपर्क में है. साथ ही इनके माध्यम से नये दोस्त बनाने में जुटे हुए है. सभी को नगर निगम के चुनाव के समाचार भी आदान प्रदान भी करते है.