डीएसइ ने प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड

कसमार: बाराडीह पंचायत स्थित उमवि अनंतपुर के प्रधानाध्यापक संषोष कुमार महतो को डीएसइ पीवी शाही ने सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों बाराडीह पंसस पुष्पा देवी ने निरीक्षण के बाद यहां छात्रवृत्ति व पोशाक वितरण में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की थी. मंगलवार को डीएसइ टीम के साथ जांच के लिए स्कूल पहुंचे. प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 9:39 AM

कसमार: बाराडीह पंचायत स्थित उमवि अनंतपुर के प्रधानाध्यापक संषोष कुमार महतो को डीएसइ पीवी शाही ने सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों बाराडीह पंसस पुष्पा देवी ने निरीक्षण के बाद यहां छात्रवृत्ति व पोशाक वितरण में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की थी. मंगलवार को डीएसइ टीम के साथ जांच के लिए स्कूल पहुंचे. प्रधानाध्यापक विद्यालय की चाबी ग्रामीणों के पास होने की बात कह कर झूठा आरोप लगाने लगे. डीएसइ ने जब कड़ी फटकार लगायी तो चाबी घर में रखने की बात कही. उन्होंने चाबी लाने का निर्देश दिया, पर शिक्षक चाबी लेकर नहीं लौटे.

इस पर डीएसइ ने तत्काल जरीडीह बीइइओ राम प्रसाद महतो को स्कूल ताला तोड़ने और बच्चों की पढ़ाई चालू कराने का निर्देश संयोजिका को दिया. इसके बाद प्रधानाध्यापक को बुला कर उन्हें तुरंत सस्पेंड करने की सिफारिश की. श्री शाही ने कहा कि पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार महतो द्वारा की गयी गड़बड़ी की शिकायत सच निकली है.

मौके पर प्रखंड प्रमुख गंगा देवी, उप प्रमुख सुनील महतो, जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो, जरीडीह बीइइओ राम प्रसाद महतो, सीआरपी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बाराडीह पंसस पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य रेखा देवी, गोपाल ठाकुर, प्रेम कुमार, बाबू दास मांझी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version