तूल पकड़ रहा बीडीओ पिटाई का मामला
चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ जयप्रकाश करमाली के साथ प्रखंड प्रमुख पद्मा देवी द्वारा किये र्दुव्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों पक्ष की ओर से आवाज उठ रही है. मंगलवार को घटना के विरोध में प्रखंड कार्यालय के अधिकारी व कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये. […]
चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ जयप्रकाश करमाली के साथ प्रखंड प्रमुख पद्मा देवी द्वारा किये र्दुव्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों पक्ष की ओर से आवाज उठ रही है. मंगलवार को घटना के विरोध में प्रखंड कार्यालय के अधिकारी व कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के बोकारो सचिव सह चास अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. संजय सिंह एसपी से मिले और मामले में चंदनकियारी व पेटरवार प्रमुख समेत अन्य को गिरफ्तार करने की मांग की. इधर, बीडीओ के खिलाफ भी आवाज उठ रही है.
बोकारो/चंदनकियारी: चंदनकियारी ब्लॉक परिसर में मंगलवार को कोई भी काम नहीं हो सका. प्रखंड के सभी पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता समेत चपरासी घटना का विरोध करते हुए प्रखंड परिसर में ही धरना पर बैठ गये. उनकी मांग थी कि प्रमुख पद्मा देवी को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. धरना के पहले बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक की गयी. कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने बीडीओ के साथ घटी घटना की निंदा की. आरोपी प्रमुख को गिरफ्तार करने और धरना पर बैठे कर्मचारियों की सुरक्षा दुरुस्त की मांग की गयी. धरना में बैठे कर्मियों ने उपायुक्त समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को लिखित सूचना दी कि अगर उनकी मांग को पूरी नहीं की गयी तो वे सामूहिक रूप से तबादले का आवेदन सौंपेंगे. सूरत में हड़ताल जारी रखेंगे.
इधर, हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों से आये कई लोगों को मायूस होकर वापस लौट गये. कुछ विद्यार्थियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 17 अगस्त से आइटीआइ की काउंसिलिंग होनी है पर अभी तक जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है़ प्रमुख व बीडीओ के चक्कर में हमलोगों का भविष्य खराब हो रहा है. वहीं कुछ लोगों ने प्रखंड कार्यालय के पास काम न करने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
तीन के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, चंदनकियारी बीडीओ के आवेदन पर चंदनकियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रमुख पद्मा देवी, पति अंकित बाउरी और पंचायत समिति सदस्य देवेंदु शेखर को अभियुक्त बनाया है. आवेदन में लिखा है कि इन तीनों ने मिल कर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाया और उनके साथ मारपीट की.