कसमार: किसी भी हाल में सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर किसी योजना में लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.
कर्मियों व अधिकारियों को यह चेतावनी उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने दी. वह सोमवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बहुद्देश्यीय भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने प्रखंड के विभिन्न विभागों की समीक्षा की.
ये थे उपस्थित
समीक्षा बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह के अलावा बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, डीआरडीए निदेशक डा राजेश राय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, डीएसइ विनीत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, रूपेश तिवारी, प्रमुख पुष्पा देवी, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अलका कुमारी समेत प्रखंड के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के अलावा मुखिया व पंसस उपस्थित थे.