शिक्षा में नवाचार को सीबीएसइ करेगा प्रोत्साहित
बोकारो: बच्चों को पढ़ाने के लिए यदि आप नये आइडिया का इस्तेमाल करते हैं और सूचना तकनीक व बेहतर संचार तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी सीबीएसइ का नेशनल आइसीटी अवार्ड मिल सकता है. सीबीएसइ ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना बना रहा है. इन्नोवेटिव टीचिंग का आइडिया ढूंढ़ने वाले बोकारो के […]
बोकारो: बच्चों को पढ़ाने के लिए यदि आप नये आइडिया का इस्तेमाल करते हैं और सूचना तकनीक व बेहतर संचार तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी सीबीएसइ का नेशनल आइसीटी अवार्ड मिल सकता है. सीबीएसइ ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना बना रहा है.
इन्नोवेटिव टीचिंग का आइडिया ढूंढ़ने वाले बोकारो के शिक्षक भले ही सरकारी स्कूलों में हों या फिर केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय या फिर सीबीएसइ से संबंधित किसी स्कूल में, सभी नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. विजेता शिक्षक को सीबीएसइ नेशनल आइसीटी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसमें आइसीटी किट, लैपटॉप व सर्टिफिकेट होगा.
31 मार्च तक आवेदन
चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक सिंह ने उक्त जानकारी दी. इच्छुक शिक्षक 31 मार्च तक अपना आवेदन सीबीएसइ को भेज सकते हैं. आवेदन के साथ शिक्षक को अपना प्रोफाइल भेजना होगा. प्रोफाइल में इसका जिक्र हो कि आइसीटी का इस्तेमाल शिक्षक ने किस तरह से शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए किया है.