बाबूलाल ने खुद भी भितरघात किया था : रणधीर
बोकारो: बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में होते हुए पार्टी के साथ भितरघात किया. ऐसा नहीं होता तो पद के लालच में वे भाजपा छोड़ कर नयी पार्टी नहीं बनाते. ऐसे में अब उन्हें भी किसी विधायक पर पार्टी छोड़ने के कारण कार्रवाई करने की बात नहीं करनी चाहिए. यह बात प्रदेश कृषि मंत्री सारठ विधायक […]
बोकारो: बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में होते हुए पार्टी के साथ भितरघात किया. ऐसा नहीं होता तो पद के लालच में वे भाजपा छोड़ कर नयी पार्टी नहीं बनाते. ऐसे में अब उन्हें भी किसी विधायक पर पार्टी छोड़ने के कारण कार्रवाई करने की बात नहीं करनी चाहिए. यह बात प्रदेश कृषि मंत्री सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कही.
वह सोमवार को बियाडा स्थित लोहांचल में भाजपा के वरीय नेता नंद किशोर राय के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी सहित भाजपा नेताओं ने श्री सिंह का स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा : झारखंड की राजनीति में बाबूलाल मरांडी की कोई पकड़ नहीं रही. पार्टी के बैनर तले जीतने वाले विधायक अपने काम की बदौलत चुने गये हैं.
बजट का एक-एक पैसा आयेगा काम : श्री सिंह ने कहा : पिछली सरकार कृषि क्षेत्र का 250 करोड़ रुपया खर्च नहीं कर सकी थी. 2015-16 के बजट में 900 करोड़ रुपया कृषि, मत्स्य व डेयरी के लिए दिया गया है. बजट के एक-एक पैसे का सही इस्तेमाल करते हुए प्रदेश को कृषि समेत अन्य मामलों में आत्मनिर्भर बनाना है. चेकडैम बना कर न सिर्फ सिंचाई की व्यवस्था करनी है, बल्कि मछली पालन को भी बढ़ावा देना है. खेती में नयी तकनीक को शामिल कर कृषकों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जायेगा. धान के न्यूनतम खरीद मूल्य को भी बढ़ाया जायेगा, ताकि खेती फायदे का सौदा बन सके.