धक्के से बाइक सवार की मौत
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के आनंद मार्ग के पास एक पीक अप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों में से एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के हरिणमार्ग विशनपुरा का […]
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के आनंद मार्ग के पास एक पीक अप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों में से एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के हरिणमार्ग विशनपुरा का संतोष कुमार सिंह है, जबकि घायल उसका साला बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के गोसांयटोला का संतोष कुमार मंडल है.
संतोष की स्थिति काफी चिंताजनक है. उसे इलाज के लिए भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद मोटरसाइकिल सवार खगड़िया की ओर जा रहा था. मवेशी लदा पीक अप 407 बिहपुर की ओर जा रहा था. पीक अप की रफ्तार अनियंत्रित थी.
पीक अप ने मोटरसाइकिल को सामने से धक्का मारा, जिससे मोटरसाइकिल चला रहा संतोष कुमार सिंह व उसका साला संतोष कुमार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. संतोष के सिर में चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद मवेशी लदा पीक अप भागने में सफल रहा. घायल संतोष को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया.
जानकारी मिली है कि संतोष होली में अपने ससुराल मड़वा आया था. होली के बाद वह अपने साले के साथ अपने घर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मड़वा गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये, सभी आक्रोशित थे. मड़वा के सच्चिदानंद मंडल ने घटना की प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष एके आजाद ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में करा कर देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गयी है.