वन भूमि कब्जा करने के आरोप में एक गिरफ्तार
चास: वन विभाग की टीम ने शनिवार को चास कांड्रा मौजा स्थित अधिसूचित वन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान वन भूमि के प्लॉट नंबर 5196 पर अतिक्रमण करने के आरोप में दिनेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार व्यक्ति कांड्रा लाबुडीह का रहने वाला है. […]
चास: वन विभाग की टीम ने शनिवार को चास कांड्रा मौजा स्थित अधिसूचित वन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान वन भूमि के प्लॉट नंबर 5196 पर अतिक्रमण करने के आरोप में दिनेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार व्यक्ति कांड्रा लाबुडीह का रहने वाला है.
छापेमारी के दौरान गैता, एक कुदाल, एक बेलचा व लोहे की दो कड़ाही को जब्त किया गया. छापेमारी अभियान वनपाल प्रेम प्रसाद की देखरेख में चलाया गया. वनपाल ने कहा कि भू-माफिया लगातार वन भूमि पर कब्जा का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विभाग की सक्रियता के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल रही. छापेमारी में वनरक्षी मनोहर प्रसाद, जगदीश राम, सुबोध पासवान सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे.