बोकारो में दो केंद्रों पर 3569 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जेइइ मेन सेशन-2 कल से
बोकारो. इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) के दूसरे सत्र का आयोजन चार से 12 अप्रैल तक किया जा रहा है. बोकारो जिले में इसके लिए दो केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 3569 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पहला सेंटर चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आइसीटी सेंटर और दूसरा चास के ही नावाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी को बनाया गया है. मंगलवार को ये जानकारी एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया : परीक्षा के सफल आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार-मुक्त संपन्न होगी. अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश : डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसकी हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. अल्फा आइसीटी सेंटर में 04, 05, 06, 08 व 09 अप्रैल को दोनों ही पालियों में 220-220 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी सेंटर में 12 अप्रैल को केवल पहली पाली में परीक्षा होगी, जिसमें 101 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी प्रकार, दूसरे केंद्र आरआर टेक्नोलॉजी में पांच दिन परीक्षा आयोजित की जायेगी. चार अप्रैल को प्रथम पाली में 130, दूसरी में 131, 05 अप्रैल को भी पहली पाली में 130 व दूसरी में 131, 06 व 08 अप्रैल को दोनों ही शिफ्ट में 130-130 व 09 अप्रैल को प्रथम पाली में 126 व द्वितीय पाली में 100 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. जेइइ मेन का पहला सत्र बीते 24 जनवरी से एक1 फरवरी तक आयोजित किया गया था.