खाद्य कानून के प्रति लोगों को करें जागरूक : मिहिर

बोकारो: सेक्टर वन स्थित अग्रसेन भवन में उपभोक्ता संरक्षण समिति की ओर से विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह, डॉ रतन केजरीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने समिति द्वारा मिलावट के विरुद्ध शुरू किये गये जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:27 AM
बोकारो: सेक्टर वन स्थित अग्रसेन भवन में उपभोक्ता संरक्षण समिति की ओर से विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह, डॉ रतन केजरीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने संयुक्त रूप से किया.

अतिथियों ने समिति द्वारा मिलावट के विरुद्ध शुरू किये गये जागरूकता अभियान की सराहना की. जिप अध्यक्ष ने कहा : सरकार ने खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम बनाया गया है. इस कानून के प्रति आम लोगों को जागरूक करना होगा. ताकि वे गलत का विरोध करें. साथ ही जनता को जागरूक करने का दायित्व सरकार व सामाजिक संगठनों को ईमानदारी से निभाना होगा. ताकि लोगों को सही मायने में लाभ मिल सके. मुख्य वक्ता बिहार सरकार के पूर्व खाद्य विेषक एसके शर्मा ने खाने-पीने के चीज में मिलावट पर प्रकाश डाला.

प्रशासन को संवेदनशील होने की जरूरत : डॉ रतन केजरीवाल ने कहा : मिलावट के प्रति प्रशासन को अति संवेदनशील होने की जरूरत है. यदि अभी हम जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना होगा. कार्यशाला को भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका खवास, रोहितलाल सिंह, राजेंद्र महतो ने भी संबोधित किया. जिला प्रशासन के सहयोग से कंज्यूमर क्लब गठन करने पर बल दिया गया. संचालन संतोष शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डीके त्रिवेदी ने किया.

Next Article

Exit mobile version