पांचवीं बार मासस के जिला सचिव बने दिलीप
बोकारो: सेक्टर तीन डी/664 स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में मासस का जिला सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता केशव सिंह यादव, रामेश्वर महतो, बी साहू ने संयुक्त रूप से की. इसमें मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो मौजूद थे. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
बोकारो: सेक्टर तीन डी/664 स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में मासस का जिला सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता केशव सिंह यादव, रामेश्वर महतो, बी साहू ने संयुक्त रूप से की. इसमें मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो मौजूद थे.
आनंद महतो ने कहा : आज के वर्तमान समय में भाजपा सरकार यूपीए सरकार के मार्ग पर चल कर ही पूंजीपतियों के हित में कानून बना कर मजदूर व किसानों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है. झारखंड में झारखंड के आदिवासी, मूलवासी पर अधिग्रहण का सबसे अधिक असर पहले भी हुआ है. आगे भी होने की पूरी संभावना है. मजदूर व किसान को संगठित होकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया.
सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित : सम्मेलन में सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठित की गयी. इसमें लगातार पांचवीं बार दिलीप तिवारी को सचिव चुना गया. कमेटी में अध्यक्ष उत्तम कुमार, उपाध्यक्ष छोटेलाल महतो, दिलीप ओझा, सचिव दिलीप तिवारी, संयुक्त सचिव चीनालाल तुरी, संगठन सचिव सतीश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत महतो को मनोनीत किया गया. जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र साव, शक्तिपद बाउरी, सहादेव शर्मा, साधु महतो, नीलकमल महतो, रामदास दे, महावीर महतो, शंकर घांसी, रमेश हाड़ी, बहादुर नायक, गोविंद यादव को चुना गया. सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.