Bokaro News : 36 प्रतिष्ठानों ने ली व्यापार अनुज्ञप्ति

Bokaro News : चास निगम का व्यापार अनुज्ञप्ति, मकान कर व पेयजल शुल्क को लेकर विशेष शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:07 AM
an image

Bokaro News : चास नगर निगम ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से समन्वय स्थापित करते हुए गुरुवार से व्यापार अनुज्ञप्ति, मकान कर एवं पेयजल शुल्क के भुगतान के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय चास में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया था, जिसका शनिवार को समापन हुआ. शिविर का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह व नगर प्रबंधक फरहत अनिसी ने किया. शिविर में तीन दिन में कुल 36 प्रतिष्ठान के मालिकों ने व्यापार अनुज्ञप्ति लिया. इसमें चंदन स्टोर, शुभंकर इलेक्ट्रिकल ,अमित भंडार, बॉम्बे वेरायटी स्टोर,द आर. के. इलेक्ट्रॉनिक्स, अपराजिता ड्रेसेस, श्री श्याम हैंडलूम, अमित स्टोर एंड पूजा भंडार, सीताराम ड्रेस, लक्ष्मी एजेंसी, प्रसाद स्टोर, फिटनेस निर्वाणा,आदित्य फूड सप्लायर्स, जमजम स्टील, आरएस इलेक्ट्रॉनिक, बालाजी टेक्स्टाइल्स , कृतवी इंटरप्राइज़ , मेसर्स द बोकारो मर्चेंट, द लाइफस्टाइल ,शोभा इंटरप्राइज़ेज, वेलफेयर स्टिच हाऊस ,जय श्री भंडार, शक्ति मार्बल, आकाश हॉस्पिटल, श्री सेल्स, मीना गृहस्थी स्टोर, श्री शाकंबरी मेटल एंड केमिकल्स, नरेश प्रसाद अग्रवाला एंड कंपनी, होटल नरेश, तिरुपति ट्रांसपोर्ट, कोजी स्वीट्स एपी इंटरप्राइज, आरएस बोकारो मेटल प्राइवेट लिमिटेड, आआर इलेक्ट्रो मर्चेंट, ओम इंटरप्राइजेज एवं भगवती स्टोर शामिल है.

व्यापार अनुज्ञप्ति नहीं लेने पर होगी करवाई :

तीन दिन के विशेष शिविर से चास नगर निगम को कुल 1,75,700 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई .शिविर में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, संरक्षक संजय बैद्य, महामंत्री राज कुमार जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, नगर निगम उपसमिति के संयोजक सुभाष जैन, अंकित चोपड़ा,अनूप भालोटिया, सिद्धार्थ जैन सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर नगर प्रबंधक ने कहा कि जिन व्यवसायियों ने व्यापार अनुज्ञप्ति नहीं बनाया है वो लोग निगम कार्यालय आ कर बनवा ले अन्यथा निगम द्वारा जांच क्रम में दोषी पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत निगम कार्रवाई की जायेगी. मौके पर निगम के कार्यालय कर्मी प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, बिनोद कुमार व संजय झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version