गांवों में विद्युतीकरण करने पर दें बल : विधायक

बोकारो: बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विद्युत समस्याओं को लेकर बुधवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सवाल उठाये. कहा : आज तक चास प्रखंड के गोपालपुर, खिराबेड़ा, आमूरामू, केसरीडीह, सतीटांड़, लुटियाबाद, चिटाईटांड़, महथा टोला सहित लगभग एक दर्जन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है. बिजली के अभाव में इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:34 AM
बोकारो: बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विद्युत समस्याओं को लेकर बुधवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सवाल उठाये. कहा : आज तक चास प्रखंड के गोपालपुर, खिराबेड़ा, आमूरामू, केसरीडीह, सतीटांड़, लुटियाबाद, चिटाईटांड़, महथा टोला सहित लगभग एक दर्जन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है.

बिजली के अभाव में इन क्षेत्रों का विकास प्रभावित हो रहा है. लचर विद्युत व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा : जहां बिजली है, वहां पोल तार जजर्र हालत में है.

इसे बदलने की आवश्यकता है. लो वोल्टेज को दूर करने के लिए 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये, ताकि गरमी में लोगों को विद्युत की परेशानी का सामना न करना पड़े. कई मुहल्ले है, जहां उपभोफ्ता बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार ले गये हैं. इन जगहों पर पोल लगाने की जरूरत है. साथ ही डीवीसी द्वारा छह घंटा लोड शेडिंग कम करने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version