जनहित में ईमानदारी से काम करे पुलिस
बोकारो: पुलिस को जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए. पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है. पुलिस को जनता के बीच संवाद स्थापित कर काम करना चाहिए, जिससे जनता व पुलिस के बीच संबंध स्थापित हो सके. यह बातें कोयलांचल डीआइजी शंभु ठाकुर ने कही. वह बुधवार को सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन […]
बोकारो: पुलिस को जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए. पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है. पुलिस को जनता के बीच संवाद स्थापित कर काम करना चाहिए, जिससे जनता व पुलिस के बीच संबंध स्थापित हो सके. यह बातें कोयलांचल डीआइजी शंभु ठाकुर ने कही. वह बुधवार को सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे.
कहा : पुलिस का काम कठिन होने के साथ-साथ जवाबदेही भरा होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल कई समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन जल्द ही हर समस्या का निदान किया जायेगा. जिससे काम करने का सही माहौल बन सके.
निलंबन जांच की प्रक्रिया है, दंड नहीं : एसपी : बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि विनोद खोपड़ी प्रकरण में निलंबित पुलिस कर्मियों को डरने की जरूरत नहीं है. कहा : निलंबन जांच की प्रक्रिया होती है. इसे दंड नहीं समझना चाहिए. श्रीमती लक्ष्मी ने कहा : पुलिस कर्मियों को पीटी करनी होगी. यह उनके स्वस्थ के लिए होता है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों के इएल छुट्टी के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को भी अनुशासन में रह कर काम करने की जरूरत है, जिससे आम लोगों में पुलिस के प्रति अच्छी धारना बन सके.
सभी भत्ता समय से दिया जाये : पांडेय : इससे पहले झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिलता है. साथ ही उग्रवाद क्षेत्र में पदस्थापित जवानों को भत्ता नहीं मिलता है. आपातकालीन स्थिति में छुट्टी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि जवान व बड़े अधिकारियों के बीच संवाद का क्षय नहीं होना चाहिए. इससे काम पर प्रभाव पड़ता है. श्री पांडेय ने अधिकारियों को जवानों की कई समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय, महामंत्री जितेंद्र हांसदा, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, समेत रामगढ़, धनबाद, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, रेल धनबाद व ट्रेनिंग सेंटर एसोसिएशन के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.