राजस्थान पुलिस के सहयोग से बोकारो पहुंची अपहत बालिका

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 स्थित पेंटाकॉस्टल विद्यालय के पास झोपड़ी निवासी 14 वर्षीय बालिका राजस्थान पुलिस के सहयोग से 15 माह बाद बोकारो लौटी है. बालिका अपने घर से 28 मई 2012 से गायब हो गयी थी. बीएस सिटी पुलिस ने बालिका के अपहरण में शामिल युवक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 10:11 AM

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 स्थित पेंटाकॉस्टल विद्यालय के पास झोपड़ी निवासी 14 वर्षीय बालिका राजस्थान पुलिस के सहयोग से 15 माह बाद बोकारो लौटी है. बालिका अपने घर से 28 मई 2012 से गायब हो गयी थी. बीएस सिटी पुलिस ने बालिका के अपहरण में शामिल युवक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार को बालिका का बयान अदालत मे कलम बद्ध कराया गया.

अदालत को दिये बयान में बालिका ने दो युवकों को नाम बताया है. बालिका ने बताया : मुस्कान खां व उसके पड़ोस में रहने वाले युवक सुरेंद्र सिंह ने घुमाने की बात कह रांची ले गया. रांची के बाद सुरेंद्र बालिका को लेकर राजस्थान चला गया. यहां सुरेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

मामले में पुलिस का कहना है कि बालिका का अपहरण कर सुरेंद्र उसे राजस्थान के जिला गंगा नगर, थाना करणपुर स्थित आवास संख्या 47 एफ में रखा. सुरेंद्र व बालिका जिस आवास में रहते थे. वहां दोनों नौकर का काम करते थे. बालिका से दिन भर जानवरों की तरह काम लिया जाता था.

Next Article

Exit mobile version