घोषित हो अकाल क्षेत्र : जयदेव

चास: झाविमो के जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. मजदूर-किसान रोजगार के तलाश में पलायन कर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसे देखते हुए पार्टी की ओर से 24 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. श्री राय मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 9:08 AM

चास: झाविमो के जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. मजदूर-किसान रोजगार के तलाश में पलायन कर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसे देखते हुए पार्टी की ओर से 24 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. श्री राय मंगलवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष धरना देने का निर्देश प्रखंड अध्यक्ष को दिया गया है. इसके लिए चंदनकियारी में अमर बाउरी, चास में जयदेव राय, जरीडीह में मनोज राय, बेरमो में सत्येंद्र नारायण सिंह, कसमार में संतोष नायक, पेटरवार में जनक भगत, गोमिया में सुरेंद्र राज, चंदपुरा में कार्तिक महतो, नावाडीह में निर्मल महतो आदि को प्रखंड प्रभारी बनाया गया है. प्रेस वार्ता में बनमाली दता, विश्वनाथ दता, शैलेंद्र महतो, धीरेन महतो, अजरुन महथा, विभिषण सिंह चौधरी, मनोज राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version