मामूली विवाद में भाभी व भतीजा की हत्या की

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के चौफान गांव में शनिवार की रात एक देवर ने अपनी भाभी व भतीजा की फरसा से काट कर हत्या कर दी है. घटना के बाद से हत्यारा देवर दिनेश महतो फरार है. यह घटना शनिवार के रात की है. दिनेश ने अपने बड़े भाई बिनोद महतो की पत्नी संगीता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 6:10 AM

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के चौफान गांव में शनिवार की रात एक देवर ने अपनी भाभी व भतीजा की फरसा से काट कर हत्या कर दी है. घटना के बाद से हत्यारा देवर दिनेश महतो फरार है. यह घटना शनिवार के रात की है. दिनेश ने अपने बड़े भाई बिनोद महतो की पत्नी संगीता देवी (23) व उसके साढ़े तीन वर्ष के एकलौती संतान सुजल महतो की बेरहमी से हत्या की है.

हत्यारे ने संगीता का पूरा चेहरा व शरीर को काट डाला है. पूरे शरीर, चेहरा व सिर पर फरसा से दर्जनों बार वार किये गये हैं. बालक सुजल के सिर के पिछले हिस्से में फरसा से वार कर हत्या की गयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हरला थानेदार राजीव रंजन ने हत्या में प्रयुक्त फरसा को पलंग के बिछावन के नीचे से बरामद कर लिया है.

ड्यूटी में बरोरा गये थे बिनोद

घटना के समय घर में केवल दिनेश, संगीता देवी व उसका पुत्र सुजल महतो था. संगीता का पति बिनोद महतो रात के समय धनबाद के बरोरा स्थित बीसीसीएल कोलियरी में ड्यूटी पर था. बिनोद के अनुसार, रात्रि ड्यूटी कर जब वह रविवार की सुबह छह बजे घर लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. कमरा में प्रवेश करने पर बिनोद के होश उड़ गये. दरवाजा के पास लहूलुहान हालत में पत्नी का शव पड़ा था. एकलौता पुत्र सुजल का शव पलंग पर पड़ा हुआ था.

आस-पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना देकर बिनोद स्वयं हरला थाना पहुंचा. यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को पत्नी व पुत्र की हत्या की जानकारी दी.

मृतका के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

घटना के बाद से ही दिनेश फरार है. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा है. घटना की सूचना पाकर मृतका के मायका से उसके भाई व अन्य परिजन पहुंचे. मृतका के परिजनों का कहना है कि उसके पति, भाई व ससुर ने मिल कर संगीता की हत्या की है. पुलिस के सामने ही मृतका के परिजनों ने पति पर हमला कर दिया. बीच-बचाव कर पुलिस ने बिनोद को छुड़ाया. मृतका का आक्रोशित भाई एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन कर बिनोद पर हमला किया.

Next Article

Exit mobile version