चास : गिरोह के छह गिरफ्तार
चास: चास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके पास से जेनिथ कंपनी का एक एलसीडी भी बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से चास गुजरात कॉलोनी स्थित मेसर्स कृति सबल्यूशेन नामक प्रतिष्ठान सहित कई चोरियों का भी उद्भेदन हुआ है. […]
चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरोह में कुल 25 सदस्य हैं. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर बाकी लोगों को भी जल्द पकड़ा जायेगा. सभी को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. सबसे पहले राणा प्रताप नगर से मंटू सिंह को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने अपने अन्य साथी भूपेंद्र सिंह, विकास, जितेंद्र गोरांई, सुनील चौधरी, आलम अंसारी का पता बताया और उनके साथ मिल कर चास गुजरात कॉलोनी स्थित कृति पावर सबल्यूशेन नामक प्रतिष्ठान से बैटरी, इन्वर्टर, एलक्ष्डी व 15 हजार नगद चोरी करने की बात स्वीकारी. निशानदेही पर भूपेंद्र सिंह के बांसगोड़ा स्थित आवास से एलसीडी बरामद किया गया. अभी भी छापेमारी जारी है. एसडीपीओ श्री टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार सभी कुख्यात अपराधी हैं, जो आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. गठित टीम में चास थाना प्रभारी के अलावे पुअनि विमल कुमार श्रीवास्तव, सअनि तारकेश्वर सिंह व सअनि निरंजन कुमार थे. चास थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह ने भी अहम भूमिका निभायी.