एमपी 3, तेरे संग, जाने कहां से आयी है, डेंजरस इश्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले अभिनेता रसलान मुमताज सोमवार को पटना में थे. मौका था 17 मई को रिलीज होनेवाली हिंदी फिल्म ‘आइ डोंट लव यू’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस का. इस मौके पर फिल्म की अभिनेत्री चेतना पांडे और फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.
कॉन्फ्रेंस एग्जिबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्र एग्जोटिका में हुआ. फिल्म के बारे में रसलान ने बताया कि यह फिल्म फास्ट ट्रैक टाइम-पास रिलेशनशिप को दर्शाती है. जिस प्रकार कॉलेज में मस्तीखोर स्टूडेंट्स होते हैं, उसी तरह इस फिल्म में कैरेक्टर्स को भी लिया गया है. फिल्म की कहानी एक एमएमएस पर है. फिल्म में प्रेमी युगल का एमएमएस बना लिया जाता है, जो बाद में एक बड़े स्कैंडल का रूप ले लेता है. इसके बाद क्या होता है यह फिल्म का क्लाइमेक्स है.
फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल कुमार शर्मा और एसोसिएट प्रोड्यूसर डॉ पल्लवी मिश्र इस फिल्म को आम्रपाली मीडिया विजन के बैनर तले लेकर आ रहे हैं. फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित केसरिया हैं. अभिनेत्री चेतना पांडे की यह पहली फिल्म है. इनके साथ मुरली शर्मा, रवि खेमू और राजेश अस्थाना भी मुख्य रोल में दिखेंगे.