विकास के लिए किसानों की बलि नहीं : लुईस

बोकारो. विकास के लिए सरकार किसानों की बलि नहीं लेगी. यह सही है कि जमीन के बिना विकास संभव नहीं है, पर इसके लिए किसानों की मंजूरी जरूरी है. यह बात कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कही. वह सोमवार को धनबाद से रांची जाने के क्रम में बोकारो परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:05 AM
बोकारो. विकास के लिए सरकार किसानों की बलि नहीं लेगी. यह सही है कि जमीन के बिना विकास संभव नहीं है, पर इसके लिए किसानों की मंजूरी जरूरी है. यह बात कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कही. वह सोमवार को धनबाद से रांची जाने के क्रम में बोकारो परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी.

श्रीमती मरांडी ने कहा : जमीन अधिग्रहण बिल में किसानों के हक में बहुत प्रावधान है, पर विपक्ष को यह नहीं दिखता. जमीन लेने से पहले किसान, ग्राम पंचायत व सभा की मंजूरी चाहिए.

स्थानीय नीति के लिए जल्द सर्वदलीय बैठक : श्रीमती मरांडी ने कहा : स्थानीय नीति बनाने के लिए सभी राजनैतिक पार्टी की राय ली जायेगी. इस दिशा में बहुत जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलायी जायेगी. विस्थापन प्रदेश की समस्या है. इसके निदान के लिए सरकार विस्थापन नीति व पुनर्वास नीति बनायेगी. कहा : भाजपा ने अभी तक के शासन काल में अच्छा काम किया है. नयी योजना लाने के पहले पुरानी योजना को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार काम करने में यकीन रखती है, ना कि सिर्फ घोषणा करने में. अप्रैल से सरकार का काम नजर आने लगेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, सुमन कुमार, गोर रजवार समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version