दोहरे हत्याकांड में दिनेश को तलाश रही पुलिस

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के चौफान गांव निवासी महिला संगीता देवी (23 वर्ष) व उसके पुत्र सुजल महतो (साढ़े तीन वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस संगीता के मंझले देवर दिनेश महतो को तलाश रही है. अब तक पुलिस को मिले साक्ष्य से प्रतीत हो रहा है कि संगीता व उसके पुत्र की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:07 AM
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के चौफान गांव निवासी महिला संगीता देवी (23 वर्ष) व उसके पुत्र सुजल महतो (साढ़े तीन वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस संगीता के मंझले देवर दिनेश महतो को तलाश रही है. अब तक पुलिस को मिले साक्ष्य से प्रतीत हो रहा है कि संगीता व उसके पुत्र की हत्या दिनेश ने ही की है. मृतका के पति बिनोद महतो का भी कहना है कि उसकी पत्नी व पुत्र की हत्या उसके मंझले भाई दिनेश महतो ने ही की है.
दिनेश के खिलाफ पुलिस को मिले हैं ठोस साक्ष्य : बिनोद के तथ्य की जांच करने हरला पुलिस धनबाद के बीसीसीएल स्थित मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड गयी. यहां पता चला कि घटना की रात बिनोद नाइट शिफ्ट की ड्यूटी में कंपनी में था. पुलिस ने बिनोद के चौफान स्थित आवास के अगल-बगल में भी पूछताछ की. आस-पड़ोस के लोगों ने भी बताया : बिनोद के पिता दुर्गा चरण महतो, छोटे भाई धीरेन महतो व धीरेन की पत्नी बेंगलुरु में रहती है. घटना के समय आवास में दिनेश महतो, संगीता देवी व संगीता का पुत्र सुजल महतो ही था. अभी तक पुलिस द्वारा की गयी छानबीन, आस-पड़ोस के लोगों व बिनोद के कंपनी के अधिकारियों से बातचीत के आधार पर हत्यारा दिनेश महतो ही साबित हो रहा है. पुलिस दिनेश के संभावित ठिकानों का पता लगा कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गयी है.
घटना के बाद से ही थाना में है बिनोद
दिनेश की गिरफ्तार होने के बाद ही अब इस निर्मम हत्याकांड से पूरी तरह से परदा हट पायेगा. घटना के बाद संगीता के पिता जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बरमसिया, टोला चिड़ाटांड़ निवासी दुलाल चंद्र महतो ने मामला दर्ज कराते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के सभी पांच सदस्यों को नामजद अभियुक्त बनाया है. अभियुक्तों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर साजिश रच कर संगीता व उसके पुत्र की हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में बिनोद के छोटा भाई धीरेन की पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है. धीरेन की शादी एक माह पूर्व हुई है. उल्लेखनीय है कि उक्त हत्याकांड के बाद संगीता के मायका वालों ने आक्रोशित होकर बिनोद पर हमला कर दिया था. इस कारण पुलिस ने सुरक्षा व पूछताछ के लिहाज से बिनोद को हिरासत में रखा था. अभी भी बिनोद को फिलहाल पुलिस सुरक्षा में ही रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version