विभाग के पशु रोग विशेषज्ञों ने पशुओं की नि:शुल्क जांच कर दवा दी. प्रदर्शनी में मौजूद उच्च कोटी के पशुओं का चयन कर पशुपालकों को सम्मानित किया गया. पशु मेला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, जिप अध्यक्ष जवाहर लाल महथा, मुखिया ऋषिकेश महतो, पंसस आनंद महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह आदि संयुक्त रूप से किया.
जिप अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जागरूकता के अभाव में पशुपालकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जानकारी के अभाव में यहां के पशुपालक उच्च कोटी के पशु पालने में विफल साबित हो रहे हैं. इसलिए पशुपालन विभाग को गांव गांव घूम कर पशु पालकों को जागरूक करने की जरूरत है.
सदस्य श्री महथा ने कहा कि सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पशु जांच शिविर लगाया जाना चाहिए. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने कहा : मेला के माध्यम से स्वाइन फ्लू के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालमुकुंद, डॉ निरंजन कुमार वर्मा, डॉ पुष्पा कुमार, कृषक मित्र युधिष्ठिर सिंह चौधरी मौजूद थे.