22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालकों को मिले बेहतर प्रशिक्षण

चास: पशुपालन विभाग बोकारो की ओर से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के श्रीपति मेमोरियल स्टेडियम पुंडरू में जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. विभाग के पशु रोग विशेषज्ञों ने पशुओं की नि:शुल्क जांच कर दवा दी. प्रदर्शनी में मौजूद उच्च कोटी के पशुओं का चयन कर पशुपालकों को सम्मानित किया गया. पशु […]

चास: पशुपालन विभाग बोकारो की ओर से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के श्रीपति मेमोरियल स्टेडियम पुंडरू में जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ.

विभाग के पशु रोग विशेषज्ञों ने पशुओं की नि:शुल्क जांच कर दवा दी. प्रदर्शनी में मौजूद उच्च कोटी के पशुओं का चयन कर पशुपालकों को सम्मानित किया गया. पशु मेला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, जिप अध्यक्ष जवाहर लाल महथा, मुखिया ऋषिकेश महतो, पंसस आनंद महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह आदि संयुक्त रूप से किया.

जिप अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जागरूकता के अभाव में पशुपालकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जानकारी के अभाव में यहां के पशुपालक उच्च कोटी के पशु पालने में विफल साबित हो रहे हैं. इसलिए पशुपालन विभाग को गांव गांव घूम कर पशु पालकों को जागरूक करने की जरूरत है.

सदस्य श्री महथा ने कहा कि सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पशु जांच शिविर लगाया जाना चाहिए. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने कहा : मेला के माध्यम से स्वाइन फ्लू के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालमुकुंद, डॉ निरंजन कुमार वर्मा, डॉ पुष्पा कुमार, कृषक मित्र युधिष्ठिर सिंह चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें