बालीडीह : सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
बोकारो. बालीडीह थाना से कुछ दूरी पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बालीडीह के गोसरई टोला निवासी लखी चंद्र प्रसाद गुप्ता (52) के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया. घटना […]
बोकारो. बालीडीह थाना से कुछ दूरी पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बालीडीह के गोसरई टोला निवासी लखी चंद्र प्रसाद गुप्ता (52) के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर बालीडीह थानेदार राजेश सिंह मौके पर पहुंचे. मृतक के आश्रितों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटा लिया. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की शाम चार बजे मृतक अपने आवास से गेहूं पिसाने जा रहा था. इसी दौरान औद्योगिक बालीडीह गेट के समीप पीछे से आ रहे एक डंपर ने साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में लखी की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद डंपर चालक गाड़ी समेत भाग खड़ा हुआ.