योजना राशि खर्च करने में कोताही न बरतें : सीएस

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में एनआरएचएम की समीक्षा बैठक सोमवार को सीएस डॉ एसएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनआरएचएम के तहत संचालित योजनाओं के वित्तीय, भौतिक व स्वास्थ्य की समीक्षा की गयी. डॉ तिवारी ने कहा : स्वास्थ्य विभाग कैसे बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकता है. इस पर गहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में एनआरएचएम की समीक्षा बैठक सोमवार को सीएस डॉ एसएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनआरएचएम के तहत संचालित योजनाओं के वित्तीय, भौतिक व स्वास्थ्य की समीक्षा की गयी.

डॉ तिवारी ने कहा : स्वास्थ्य विभाग कैसे बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकता है. इस पर गहन विचार करने की जरूरत है. योजनाओं की राशि समय पर खर्च करने में कोई कोताही न बरते.

संस्थागत प्रसव को लक्ष्य बना कर कार्य करें. नये बने भवन में अस्पताल चलायें. किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सूचना उपलब्ध करायें. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम, डीडीएम, डीएएम, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version