ओलावृष्टि ने तोड़ी गरीबों की कमर

बोकारो : गुरु वार की शाम हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने गरीबों की कमर तोड़ दी. उनके घर क्षतिग्रस्त हो गये, इस कारण उनके समक्ष आश्रय का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके अलावा ओलावृष्टि का असर कृषि पर भी पड़ रहा है. खेतों में लगे फसल बरबाद हुए हैं. गरीब अब प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:53 AM
बोकारो : गुरु वार की शाम हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने गरीबों की कमर तोड़ दी. उनके घर क्षतिग्रस्त हो गये, इस कारण उनके समक्ष आश्रय का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके अलावा ओलावृष्टि का असर कृषि पर भी पड़ रहा है. खेतों में लगे फसल बरबाद हुए हैं.
गरीब अब प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. नुकसान से प्रभावित क्षेत्र का बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को दौरा किया. प्रभावित लोगों से मिले, हर सभव मदद का भरोसा दिया. एसडीओ श्याम नारायण राम, से बात कर शीघ्र सर्वेक्षण दल गठित करने की बात कही. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, वीरभद्र प्रसाद सिंह, नगर उपाध्यक्ष शिव जी दुबे, अवधेश यादव, बैधनाथ प्रसाद, ललन सिंह, विधा सिंह, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, संजय शर्मा, ब्रrोश्वर गोस्वामी, भोज बहादुर थापा, जग्गू साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version