आसमान में चमका तारा, टीम टीम तारा..

बोकारो: सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रेप में नामांकित छात्र -छात्राओंके स्वागत में गुरुवार को ‘मेरा सपना’ समारोह हुआ. मुख्य अतिथि एमजीएम (जूनियर) की प्राचार्या शांता ओमेन ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की. प्रेप के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने आकर्षक डांस व ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:23 AM

बोकारो: सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रेप में नामांकित छात्र -छात्राओंके स्वागत में गुरुवार को ‘मेरा सपना’ समारोह हुआ. मुख्य अतिथि एमजीएम (जूनियर) की प्राचार्या शांता ओमेन ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की.

प्रेप के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने आकर्षक डांस व ग्रुप सांग से सबका मन मोह लिया. उपस्थित अभिभावकों ने करतल ध्वनि के साथ कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जेएन यादव, एसएनपी यादव, बीके सिंह, बीके यादव व छात्र -छात्राओंके अभिभावक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी सेक्शन की शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version