प्लास्टिक कचरा से होगी सड़क की मरम्मत!

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के स्वर्ण जयंती वर्ष के परिप्रेक्ष्य में बीएसएल प्रबंधन की ओर से सड़क निर्माण व मरम्मत की दिशा में नवीनतम व पर्यावरण सम्मत प्रौद्योगिकी पर विशेष बल दिया जा रहा है. प्लांट की सड़कों की मरम्मत में प्लास्टिक कचरा का इस्तेमाल शुरू किया गया है, जो स्थायित्व व पर्यावरण संरक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 10:12 AM

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के स्वर्ण जयंती वर्ष के परिप्रेक्ष्य में बीएसएल प्रबंधन की ओर से सड़क निर्माण व मरम्मत की दिशा में नवीनतम व पर्यावरण सम्मत प्रौद्योगिकी पर विशेष बल दिया जा रहा है. प्लांट की सड़कों की मरम्मत में प्लास्टिक कचरा का इस्तेमाल शुरू किया गया है, जो स्थायित्व व पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से उपयोगी कदम है. सिविल अभियंत्रण (सीइडी) विभाग की टीम ने संयंत्र परिसर के भीतर सड़क मरम्मत के लिए एक अनूठे प्रयास की शुरुआत की है.

बोकारो इस्पात संयंत्र में पहली बार स्टोन चिप्स और बिटुमिन के साथ प्लास्टिक वेस्ट (कचरा) को एक निश्चित अनुपात में मिला कर मिश्रण तैयार किया गया. इसका इस्तेमाल सड़क मरम्मत में पिचिंग के कार्य के लिए किया जा रहा है़.

यह टिकाऊ और पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से काफी उचित है. प्लास्टिक आज पर्यावरण के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. कारण, यह न गलता है और न ही सड़ता है. ऐसे में सड़क निर्माण में इसका उपयोग सचमुच अनोखी पहल है.

Next Article

Exit mobile version