सदर अस्पताल में ओपीडी में नहीं रहते शिशु रोग विशेषज्ञ

बोकारो: डीसी उमाशंकर सिंह के जनता मिलन में मंगलवार को करीब दो दर्जन मामलों का निबटारा किया गया. इस दौरान पिंड्राजोरा के पोखन्ना निवासी श्याम लाल प्रामाणिक ने सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों के ओपीडी में नहीं करने की शिकायत की. शिकायतकर्ता ने कहा : सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेष की पदस्थापना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:27 AM
बोकारो: डीसी उमाशंकर सिंह के जनता मिलन में मंगलवार को करीब दो दर्जन मामलों का निबटारा किया गया. इस दौरान पिंड्राजोरा के पोखन्ना निवासी श्याम लाल प्रामाणिक ने सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों के ओपीडी में नहीं करने की शिकायत की. शिकायतकर्ता ने कहा : सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेष की पदस्थापना के बावजूद आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. डॉक्टर अपनी उपस्थिति बनाने के बाद निजी प्रैक्टिस करने चले जाते हैं.

वह ओपीडी नहीं करते हैं. डॉ अजरुन प्रसाद पर भी उसने आकस्मिक डय़ूटी नहीं करने का आरोप लगाया. कहा : 29 जनवरी को इन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण सेक्टर 1 सी निवासी कार्तिक बाउरी की पत्नी शिवानी बाउरी के बच्चे की टेंपो में ही डिलिवरी हो गयी थी. बाद में किसी तरह बच्चे को बचाया गया. डीसी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सजर्न को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.

वहीं अरविंद कुमार के दोनों बच्चों के थैलीसिमिया से ग्रस्त होने के मामले में डीसी ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अरविंद ने राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से बच्चों के लिए सहायता के लिए गुहार लगायी थी. मुख्यमंत्री सचिवालय ने बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा कनारी मौजा में व सोलागीडीह में भूमि विवाद के मामले में चास अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता मिलने में अधिकतर मामले में भूमि विवाद के थे. उसमें डीसी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version