केवि बोकारो थर्मल का बेहतर प्रदर्शन
बोकारो थर्मल: केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने संकुल स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. केंद्रीय विद्यालय संख्या-1 बोकारो स्टील सिटी एवं केवि दीपाटोली रांची में हुए प्रतियोगिता में अंडर-14 खोखो (बालिका) प्रतियोगिता में केवि बोकारो थर्मल ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं अंडर-14 कबड्डी […]
बोकारो थर्मल: केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने संकुल स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. केंद्रीय विद्यालय संख्या-1 बोकारो स्टील सिटी एवं केवि दीपाटोली रांची में हुए प्रतियोगिता में अंडर-14 खोखो (बालिका) प्रतियोगिता में केवि बोकारो थर्मल ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं अंडर-14 कबड्डी (बालक वर्ग) में द्वितीय स्थान मिला.
अंडर-19 कबड्डी (बालक) में प्रथम, अंडर-19 कबड्डी (बालिका) में द्वितीय स्थान पाया. विद्यालय के छात्र रंजन यादव, मृत्युंजय, रवि सिंह, छात्र सपना कुमारी, आरसी परवीन, खुशबू, वर्षा खाखा आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्राचार्य आरए यादव व शारीरिक शिक्षक पीएस क्षत्री ने विद्यार्थियों को बधाई दी. इधर, सफल प्रतिभागी 29-30 अगस्त तक केवि रांची में रीजनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.