कुर्मीडीह : सड़क है या नाली!

बोकारो: बालीडीह से नया मोड़ जाने वाली कुर्मीडीह के सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. इस सड़क पर मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कुर्मीडीह में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं. कुर्मीडीह बीएसएल, रेलवे व गैर मजरूआ जमीन पर बसा है. इसी वजह से इस सड़क की मरम्मत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:40 AM

बोकारो: बालीडीह से नया मोड़ जाने वाली कुर्मीडीह के सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. इस सड़क पर मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कुर्मीडीह में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं. कुर्मीडीह बीएसएल, रेलवे व गैर मजरूआ जमीन पर बसा है. इसी वजह से इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा कोई नहीं लेता है. जबकि इस मार्ग से बड़े-बड़े नेता व अधिकारी गुजरते है.

बरसात में सड़क पर जल जमाव आम बात है. कहां सड़क है और कहां नाली है, पता नहीं चलता है. जल जमाव के कारण लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

इस मार्ग से बालीडीह, रेलवे कॉलोनी, जैनामोड़, नरकेरा, जिलिंग टांड़, करहरिया आदि जगहों के लोग आना-जाना करते हैं. दूसरी तरफ यहां रहने वाले लोग सड़क पर दुकान बना कर अतिक्रमण कर रहे हैं.